Shashank Manohar quits as ICC Chairman, surprises BCCI ()
दुबई/नई दिल्ली, 15 मार्च (CRICKETNMORE)| शशांक मनोहर ने निजी कारणों का हवाला देते हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है। मनोहर आठ माह पहले ही इस पद पर नियुक्त हुए थे। हालांकि, उनके इस्तीफे को आईसीसी ने अभी औपचारिक रूप से स्वीकार नहीं किया है।
इधर, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष मनोहर के इस्तीफा देने के अचानक लिए गए फैसले पर हैरानी जताई है।
मनोहर (59) पिछले साल सर्वसम्मति से आईसीसी के चेयरमैन पद पर नियुक्त हुए थे। इस पद पर उनका दो साल का कार्यकाल मई, 2018 में समाप्त होना था।