Advertisement

बीसीसीआई अध्यक्ष से जासूसी मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग

कोलकाता, 22 नवंबर - क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार (सीएबी) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अधिकारियों की जासूसी के लिए एक पूर्व बोर्ड अधिकारी द्वारा लंदन की एक जासूसी एजेंसी की सेवा लेने के आरोपों की जांच के लिए शनिवार को

Advertisement
बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर
बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 22, 2015 • 05:34 AM

कोलकाता, 22 नवंबर - क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार (सीएबी) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अधिकारियों की जासूसी के लिए एक पूर्व बोर्ड अधिकारी द्वारा लंदन की एक जासूसी एजेंसी की सेवा लेने के आरोपों की जांच के लिए शनिवार को बोर्ड अध्यक्ष शशांक मनोहर को चिट्ठी लिखकर केंद्रीय जांच ब्यूरो से जांच करवाए जाने की मांग की। हालांकि बीसीसीआई ने पहले ही मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन कर दिया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 22, 2015 • 05:34 AM

उल्लेखनीय है कि ऐसे आरोप लगाए गए हैं कि लंदन की एक आईटी एजेंसी को बोर्ड के नए सदस्यों की जासूसी करने के लिए नौ लाख डॉलर रुपये दिए गए।

Trending

सीएबी के सचिव आदित्य वर्मा इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से भी मामले की जांच की मांग कर चुके हैं।

आदित्य ने शनिवार को मनोहर को लिखी चिट्ठी में कहा है कि इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी का हस्तक्षेप जरूरी है, क्योंकि यह आंतरिक सुरक्षा का मामला है।

बीसीसीआई ने इसी महीने मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय समिति गठित की है।

(आईएएनएस)


 

Advertisement

TAGS
Advertisement