IPL 2025 का आगाज शनिवार, 22 मार्च से होने वाला है जिसके लिए अब सिर्फ कुछ ही दिनों का समय बचा है। इसी बीच पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के स्टार फिनिशर शशांक सिंह (Shashank Singh) ने एक इंटरव्यू दिया जहां उन्होंने क्रिकेट से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए। शशांक ने इस दौरान अपने दोस्त पृथ्वी शॉ को लेकर भी खुलकर बात की और उन्हें करियर को दोबारा पटरी पर लाने के लिए सलाह भी दी।
पंजाब किंग्स के स्टार शशांक सिंह को लगता है कि पृथ्वी शॉ कुछ भी हासिल कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें कुछ बदलाव करने होंगे। 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के समय भारत के कप्तान रहे शॉ को भारतीय क्रिकेट में अगला बड़ा खिलाड़ी माना जाता था। उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाकर शानदार शुरुआत की, लेकिन हाल के दिनों में उनका करियर ढलान पर है।
शॉ मैदान के बाहर कई विवादों में उलझे रहे और आईपीएल 2025 की नीलामी में उन्हें कोई नहीं खरीद सका। शुभंकर मिश्रा के यूट्यूब शो पर बोलते हुए शशांक से पूछा गया कि उन्हें कौन लगता है जो कि भारतीय क्रिकेट में अगला बड़ा खिलाड़ी हो सकता है। शशांक ने पहले कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल बड़े स्टार बनेंगे। उन्होंने शॉ का नाम भी लिया और कहा कि मुंबई के इस बल्लेबाज को बेसिक्स पर वापस जाने की जरूरत है।