शशांक सिंह का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) तक का सफर आसान नहीं रहा, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। छोटे स्तर पर क्रिकेट खेलने से लेकर 2019 में छत्तीसगढ़ के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू करने तक, शशांक ने अपने खेल में लगातार मेहनत की और खुद को साबित किया। आईपीएल में उन्होंने 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलना शुरू किया।
इसके बाद वो राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स का भी हिस्सा रहे। लेकिन असली पहचान उन्हें पंजाब किंग्स के साथ मिली, जहां उन्होंने 2024 के सीज़न में शानदार प्रदर्शन किया। गुजरात टाइटन्स के खिलाफ अहम मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 29 गेंदों पर नाबाद 61 रन बनाए और टीम को आखिरी ओवर में रोमांचक जीत दिलाई। 2025 के आईपीएल फाइनल में भी शशांक ने दमदार खेल दिखाया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से मिली करीबी हार के बावजूद, उन्होंने फिर 61* रनों की तेज़ पारी खेली जिसमें छह शानदार छक्के शामिल थे। इस पारी ने दिखा दिया कि शशांक एक ऐसा खिलाड़ी है जो दबाव में भी खेल का रुख बदल सकता है। आईपीएल में अब तक शशांक के नाम 700 से अधिक रन और पांच अर्धशतक हैं। उन्होंने खुद को एक भरोसेमंद फिनिशर और मैच विजेता के रूप में साबित किया है। ऐसे में शशांक का मानना है कि अब उनकी टीम इंडिया में एंट्री भी दूर नहीं।