पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के स्टार बल्लेबाज़ शशांक सिंह (Shashank Singh) इंडिगो एयरलाइंस की सेवाओं से काफी निराश हैं। आलम ये है कि शशांक ने अपने आधिकारिक इंस्टग्राम अकाउंट से एक स्टोरी साझा करते हुए इंडिगो एयरलाइंस को भारत देश की सबसे खराब एयरलाइंस तक कह दिया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, शशांक ने इंडिगो एयरलाइंस से जयपुर के लिए ट्रेवल किया था जिसके बाद वो तो जयपुर पहुंच गए, लेकिन उनका सामान बेंगलुरु में ही रह गया। इतना ही नहीं, इसके बाद जब शशांक ने इंडिगो एयरलाइंस से संपर्क करने की कोशिश की तो वहां शशांक का फोन भी किसी ने नहीं उठाया।
यही वज़ह है उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी साझा करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने इंडिगो एयरलाइंस को फटकार लगाते हुए लिखा, "बहुत बढ़िया इंडिगो एयरलाइंस! हमारे देश की सबसे खराब एयरलाइंस में से एक। मेरा सामान मेरे साथ जयपुर पहुंचना था और फिलहाल वह बेंगलुरु में है।"
Shashank Singh Latest Instagram Story.
— sportscet (@sportscetinfo) May 15, 2025
One Of The Worst Airlines: PBKS Batters Shashank Singh Slams Indigo Airlines As Luggage Not Reaches Jaipur Ahead Of IPL 2025 Restart.@IndiGo6E @shashank2191 #indigo #IPL2025 #rrvspbks pic.twitter.com/LozoheTrVO