IPL 2025 का आगाज शनिवार, 22 मार्च से होने वाला है जिसके लिए अब सिर्फ कुछ ही दिनों का समय बचा है। इसी बीच पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के स्टार फिनिशर शशांक सिंह (Shashank Singh) ने PBKS की संभावित प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए ये भी बोल दिया है कि IPL के 18वें सीज़न में पंजाब किंग्स की टीम टॉप-4 में जरूर क्वालीफाई करेगी।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, शशांक सिंह आईपीएल के आगामी सीजन से पहले एक पॉडकास्ट में नज़र आए हैं जहां उन्होंने कई रोचक सवालों के जवाब दिए। इसी बीच उन्होंने PBKS की शुरुआती मैचों के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन भी चुनी।
उन्होंने कहा आईपीएल 2025 में पंजाब के लिए जोश इंगलिस और प्रभसिमरन सिंह की जोड़ी ओपनिंग करेगी फिर इसके बाद नंबर-3 और 4 पर श्रेयस अय्यर और मार्कस स्टोइनिस बैटिंग करने उतरेंगे। इसके बाद वो बोले, मिडिल ऑर्डर में नंबर-5,6 और 7 पर ग्लेन मैक्सेवल, खुद वो यानी शशांक सिंह और नेहल वढेरा बैटिंग कर सकते हैं। उन्होंने इलेवन में साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर मार्को यानसेन को भी चुना जो कि बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही प्रभाव छोड़ सकते हैं। आखिर में टीम की बॉलिंग का चुनाव करते हुए शशांक सिंह ने हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल को इलेवन में जगह दी।
Shashank names his probable XII for first game : #PBKS #IPL2025
— AARYAN (@AARYAN0791) March 16, 2025
Inglis , Prabh , Shreyas , Maxi , Stoinis , Shashank , Wadhera , Jansen , Brar , Arshdeep , Chahal . IP : Sain , Thakur pic.twitter.com/zqxZyj8GxD