Shaun Tait picks his all-time ODI XI: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टेट (Shaun Tait) ने अपनी ऑलटाइम ODI XI का चुनाव किया है। इस टीम में उन्होंने भारत के चार खिलाड़ियों को जगह दी है। वो महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को लेकर थोड़े कंफ्यूज दिखे, लेकिन अंत में उन्होंने धोनी को भी टीम में रखा।
शॉन टेट ने अपनी अपने वनडे इलेवन चुनते हुए पहले सबसे ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बाएं हाथ के बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट को चुना। इसके साथ ही उन्होंने वीरेंद्र सहवाग को भी बतौर ओपनर अपनी टीम में जगह दी।
टैट ने ऑस्ट्रेलिया और भारत के कुल चार-चार खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया। सहवाग और धोनी के अलावा टैट की टीम में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने भी जगह बनाई है। वहीं एडम गिलक्रिस्ट के अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग महान स्पिनर शेन वॉर्न और दिग्गज गेंदबाज़ ग्लेन मैक्ग्रा को चुना।