Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: लाबुशेन ने पकड़ा क्रिकेट इतिहास का सबसे विवादित कैच, मच गया बवाल

Marnus Labuschagne Controversial Catch: क्वींसलैंड और न्यू साउथ वेल्स के बीच शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के दौरान खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्टार मार्नस लाबुशेन का कैच विवादों में है।

Advertisement
Cricket Image for Sheffield Shield Marnus Labuschagne Controversial Catch
Cricket Image for Sheffield Shield Marnus Labuschagne Controversial Catch (Image Source: Twitter)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Apr 04, 2021 • 07:16 PM

Marnus Labuschagne Controversial Catch: क्वींसलैंड और न्यू साउथ वेल्स के बीच शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के दौरान खेले गए एक मुकाबले में कुछ ऐसी घटना घट गई जिसको लेकर अब क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है। शनिवार को मैदान पर एक बड़ा विवाद हुआ और क्रिकेट जगत में इसको लेकर बहस छिड़ गई। ऑस्ट्रेलिया के स्टार मार्नस लाबुशेन का कैच विवादों में है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
April 04, 2021 • 07:16 PM

हुआ यूं कि NSW के विकेटकीपर बल्लेबाज मिचेल स्वैपसन की गेंद को मिड-ऑन पर मारना चाह रहे थे, लेकिन उनसे गेंद को जज करने में गलती हो गई और गलत शॉट लग गया। कवर पर खड़े मार्नस लाबुशेन के लिए यह आसान सा कैच था और उन्होंनें बिना किसी परेशानी के कैच भी पकड़ा।

Trending

लेकिन कुछ सेकंड के भीतर जो कुछ भी हुआ उसने सभी को हैरान कर दिया। कैच लेने के तुरंत बाद ऐसा लगा जैसे कि लाबुशेन का संतुलन बिगड़ गया हो। ऐसे में कैच लेने के बाद गेंद उनके हाथों से फिसल गई और गिर गई। उस समय, यहां तक ​​कि कमेंटेटर को यह कहते हुए सुना गया था कि लाबुशेन ने कैच ड्रॉप कर दिया है।

हालांकि, लाबुशेन ने मैदान पर ऐसा दिखाया जैसे उन्होंने कैच पकड़ने के बाद जानबूझकर स्टाइल के चक्कर में गेंद को छोड़ा है। ऐसे में अंपयार द्वारा बल्लेबाज को आउट करार दे दिया गया लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद सवाल खड़े हो गए हैं कि मार्नस लाबुशेन ने कैच पकड़ा था या नहीं। 

Advertisement

Advertisement