Marnus Labuschagne Controversial Catch: क्वींसलैंड और न्यू साउथ वेल्स के बीच शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के दौरान खेले गए एक मुकाबले में कुछ ऐसी घटना घट गई जिसको लेकर अब क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है। शनिवार को मैदान पर एक बड़ा विवाद हुआ और क्रिकेट जगत में इसको लेकर बहस छिड़ गई। ऑस्ट्रेलिया के स्टार मार्नस लाबुशेन का कैच विवादों में है।
हुआ यूं कि NSW के विकेटकीपर बल्लेबाज मिचेल स्वैपसन की गेंद को मिड-ऑन पर मारना चाह रहे थे, लेकिन उनसे गेंद को जज करने में गलती हो गई और गलत शॉट लग गया। कवर पर खड़े मार्नस लाबुशेन के लिए यह आसान सा कैच था और उन्होंनें बिना किसी परेशानी के कैच भी पकड़ा।
लेकिन कुछ सेकंड के भीतर जो कुछ भी हुआ उसने सभी को हैरान कर दिया। कैच लेने के तुरंत बाद ऐसा लगा जैसे कि लाबुशेन का संतुलन बिगड़ गया हो। ऐसे में कैच लेने के बाद गेंद उनके हाथों से फिसल गई और गिर गई। उस समय, यहां तक कि कमेंटेटर को यह कहते हुए सुना गया था कि लाबुशेन ने कैच ड्रॉप कर दिया है।
A 'peculiar' ending to the NSW innings, with this deemed to be a legal catch #SheffieldShield pic.twitter.com/T4gQgr1Rc2
— cricket.com.au (@cricketcomau) April 4, 2021