वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज शेरफेन रदरफोर्ड(Sherfane Rutherford) ने रविवार (8 दिसंबर) को सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में तूफानी शतक जड़कर धमाल मचा दिया। रदरफोर्ड ने अपने करियर का पहला शतक जड़ा औऱ 80 गेंदों में 113 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने सात चौके और आठ छक्के जड़े। अपना आठवां वनडे मैच खेल रहे रदरफोर्ड का यह छठा पचास प्लस स्कोर (1 शतक, 5 अर्धशतक) है, इस मुकाबले से पहले उन्होंने क्रमश: 6,63,3,74,80,50,54 रन की पारी खेली थी।
ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी
रदरफोर्ड वनडे क्रिकेट में पहली आठ पारियों में सबसे ज्यागा पचास प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। इससे पहले इंग्लैंड के जॉनथन ट्रॉट ने यह कारनामा किय़ा था, उन्होंने भी एक शतक और पांच अर्धशतक जड़े थे।