Advertisement
Advertisement

Desmond haynes

Images for West Indies Great Batsman Desmond Haynes Biography in Hindi
Image Credit: Google

'लियोन ऑफ बारबाडोस' के नाम से जाने जाते थे डेसमंड लियो हेन्स, कुछ ऐसी है वेस्टइंडीज के इस दिग्गज की कहानी

By Shubham Yadav December 05, 2020 • 09:13 AM View: 190

डेसमंड लियो हेन्स को क्रिकेट प्रेमी लियोन ऑफ बारबाडोस के नाम से जानते है​। वेस्टइंडीज क्रिकेट में अपना अहम योगदान देने वाले इस क्रिकेटर ने अपने बल्लेबाजी से वेस्टइंडीज क्रिकेट को एक नया आयाम दिया था। क्रिकेट के पन्नों में डेसमंडहेन्स ओपनिंग बल्लेबाजों के लिस्ट में सबसे अव्वल दर्जे के बल्लेबाज के रूप में याद किया जाता है । वेस्टइंडीज के लिए हेन्स ने 116 टेस्ट और 238 वनडे मैच खेलते हुए लगभग दोनों फॉर्मेट को मिलाकर 16,000 रन बनाएं हैं ।

हेन्स ने वनडे क्रिकेट से लेकर टेस्ट क्रिकेट में अपने खेल से कई रिकॉर्डों को अपने नाम किए । वेस्टइंडीज क्रिकेट में क्रिकेटर गॉर्डन ग्रीनिज के साथ हेन्स ने ओपनिंग बल्लेबाजी और इन दोनों को एक बेमिसाल ओपनिंग जोड़ी के रूप में याद किया जाता है । जब डेसमंडहेन्स ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा किया तो उस समय हेन्स अपने समकालिन बल्लेबाजों से बहुत आगे दिखाई पड़ते थे।अपनी बल्लेबाजी में हेन्स तकनीकी रूप से सबसे कुशल बल्लेबाजों में गिने जाते थे।

Related Cricket News on Desmond haynes