Top 5 Batsmen With Most Runs On ODI Debut: इंटरनेशनल क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट हो, डेब्यू पर हर बल्लेबाज बड़ी पारी खेलकर अपनी छाप छोड़ना चाहता है। सोमवार (10 फरवरी) को न्यूजीलैंड औऱ साउथ अफ्रीका के बीच हुए वनडे सीरीज के मुकाबले में मैथ्यू ब्रीत्ज़के ने वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का 47 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया। आइए जानते हैं वनडे डेब्यू पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में।
Top 5 Batsmen With Most Runs On ODI Debutवनडे इंटरनेशनल में डेब्यू में सबसे बड़ी पारी खेलने के का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के मैथ्यू ब्रीत्ज़के के नाम दर्ज हैं। उन्होंने 10 फरवरी 2025 को न्यूजीलैंड के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में हुए मुकाबले में ब्रीत्ज़के ने 148 गेंदों में 11 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 150 रन की पारी खेली थी।
डेसमंड हेन्स