IPL 2021 : बेयरस्टो के इनकार के बाद, हैदराबाद ने शामिल किया धाकड़ कैरेबियाई खिलाड़ी
आईपीएल 2021 का दूसरा चरण कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद को टूर्नामेंट के दूसरे चरण से पहले जॉनी बेयरस्टो के रूप में बड़ा झटका लग चुका है। बेयरस्टो ने निजी कारणों के चलते अपना नाम
आईपीएल 2021 का दूसरा चरण कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद को टूर्नामेंट के दूसरे चरण से पहले जॉनी बेयरस्टो के रूप में बड़ा झटका लग चुका है। बेयरस्टो ने निजी कारणों के चलते अपना नाम वापस ले लिया जिसके बाद हैदराबाद के खेमे ने वेस्टइंडीज के शेरफेन रदरफोर्ड को टीम में शामिल कर लिया है।
वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज़ रदरफोर्ड आईपीएल में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल चुके हैं लेकिन वो अपनी छाप नहीं छोड़ पाए। मगर अब रदरफोर्ड के पास अपनी काबिलियत दिखाने का अच्छा मौका होगा क्योंकि केन विलियमसन की अगुवाई वाली सनराईजर्स खिलाड़ियों को मौका देने में विश्वास रखती है।ऐसे में रदरफोर्ड को मौका मिलना लगभग तय है।
Trending
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का आगाज 19 सितंबर से यूएई में हो रहा है। 23 साल के रदरफोर्ड ने अब तक आईपीएल में सात मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने सिर्फ 73 रन बनाए हैं। हालांकि, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135.19 का रहा है। वहीं, रदरफोर्ड सीपीएल 2021 में नेविस पैट्रियोट्स की तरफ से खेल रहे हैं और अपने बल्ले से जमकर रन उगल रहे हैं।
The explosive Caribbean is now a #Riser!
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) September 11, 2021
Sherfane Rutherford will replace Jonny Bairstow in our squad for the second phase of #IPL2021 #OrangeArmy #OrangeOrNothing pic.twitter.com/ypqqAl1Zyk
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
आपको बता दें कि बेयरस्टो के अलावा डेविड मलान ने भी आईपीएल 2021 के दूसरे चरण से नाम वापस ले लिया है जिसके बाद पंजाब किंग्स ने साउथ अफ्रीका के खतरनाक बल्लेबाज एडम मार्करम को टीम में शामिल किया है।