India vs West Indies 2018 (Google Search)
19 सितंबर,(CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले वेस्टइंडीज को बड़ा झटका लगा है। टीम के युवा गेंदबाज अल्जारी जोसेफ चोटिल होकर इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह अनकैप्ड शेरमेन लुईस को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज लुईस ने इस साल मार्च में विंडवर्ड आइलैंड्स के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया और पहले ही सीजन में 30 विकेट झटक डाले। साथ ही इंडिया ए के खिलाफ इंग्लैंड में खेले गए अनधिकृत टेस्ट मैच में उन्होंने दोनों पारियों में 4-4 विकेट हासिल किए थे। क्लिक कर के देखें भारत-हॉंग कॉंग के मुलकाबले की हाइलाइट्स
फिलहाल वेस्टइंडीज की टीम भारत के खिलाफ इस सीरीज के लिए दुबई स्थिति आईसीसी अकेडमी में जमकर तैयारियां कर रही है।