12 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी शिखर धवन औऱ केएल राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। राहुल और धवन ने टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ श्रीलंका में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
पाल्लेकेले टेस्ट मैच की पहली पारी में शिखर औऱ राहुल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 39.3 ओवर में 188 रन जोड़े। जिसमें धवन ने 98 रन औऱ राहुल ने 85 रन बनाए। यह श्रीलंका के खिलाफ उसकी सरजमीं पर पहले विकेट के लिया बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
Highest opening stands v SL in SL:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) August 12, 2017
176* Dhawan-Rahul
171 Sidhu-Prabhakar, 1993
167 Gambhir-Sehwag, 2008
165 Hall-Rudolf, 2006
इससे पहले अगस्त 1993 में नवजोत सिंह सिध्दू और मनोज प्रभाकर की ओपनिंग जोड़ी ने मिलकर कोलंबो में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पहले विकेट के लिए 171 रन जोड़े थे।