शिखर धवन और विराट कोहली ने तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर और गांगुली का रिकॉर्ड
16 फरवरी, सेंचुरियन (CRICKETNMORE)। सेंचुरियन वनडे में साउथ अफ्रीकी टीम के द्वारा 205 रन का पीछा करते हुए भारत की टीम के 2 विकेट गिर चुके हैं। लाइव स्कोर शिखर धवन 18 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं रोहित शर्मा
16 फरवरी, सेंचुरियन (CRICKETNMORE)। सेंचुरियन वनडे में साउथ अफ्रीकी टीम के द्वारा 205 रन का पीछा करते हुए भारत की टीम के 2 विकेट गिर चुके हैं। लाइव स्कोर
शिखर धवन 18 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं रोहित शर्मा केवल 15 रन बनाकर आउट हुए। आपको बता दें कि शिखर धवन और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 61 रन की पार्टनरशिप करी।
Trending
टीम इंडिया के इन 6 क्रिकेटरों का वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखें PICS
दोनों के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। आपको बता दें कि विदेशी जमीन पर द्विपक्षीय वनडे सीरीज में दोनों ने मिलकर 472 रन ज्यादा रन बनानें में सफल हो गए हैं जो किसी भारतीय जोड़ी के द्वारा विदेशी जमीन पर द्विपक्षीय वनडे सीरीज में बनाया गया सबसे ज्यादा रन है।
इससे पहले 472 रन सचिन तेंदुलकर और गांगुली ने साल 2007 में इंग्लैंड पर द्विपक्षीय वनडे सीरीज में कुल 472 रन बनाए थे।
Shikhar Dhawan and Virat Kohli have now added most runs for India in an away bi-lateral ODI series going past 472 runs of Sourav Ganguly and Sachin Tendulkar in England in 2007.
— Umang Pabari (@UPStatsman) February 16, 2018