Advertisement
Advertisement
Advertisement

शिखर धवन बने IPL के नई 'चेज मास्टर', तोड़ा गंभीर-वॉर्नर का रिकॉर्ड, आसपास भी नहीं हैं विराट कोहली

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के शानदार अर्धशतक के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार (2 मई) को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए आईपीएल 2021 के 29वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया। धवन ने 47 गेंदों

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma May 03, 2021 • 11:32 AM
Cricket Image for शिखर धवन बने IPL के नई 'चेज मास्टर', तोड़ा गंभीर-वॉर्नर का रिकॉर्ड, आसपास भी नहीं
Cricket Image for शिखर धवन बने IPL के नई 'चेज मास्टर', तोड़ा गंभीर-वॉर्नर का रिकॉर्ड, आसपास भी नहीं (Image Source: BCCI)
Advertisement

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के शानदार अर्धशतक के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार (2 मई) को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए आईपीएल 2021 के 29वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया। धवन ने 47 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 69 रनों की पारी खेली।

इसके साथ ही धवन ने आईपीएल में के नए चेज मास्टर बन गए। धवन सफल रन चेज में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। आईपीएल में सफल रन चेज में यह धवन का 19वां 50 प्लस स्कोर था। 

Trending


इस मामले में उन्होंने गौतम गंभीर का रिकॉर्ड तोड़ा। गंभीर ने आईपीएल में सफल रन चेज में 18 बार 50 प्लस स्कोर बनाया था। 17 बार के साथ सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर इस लिस्ट तीसरे नंबर पर हैं।

बता दें कि धवन आईपीएल में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उनके बल्ले से अभी तक 2 शतक और 44 अर्धशतक निकले हैं।

इस मुकाबले में अपनी पारी के धवन ने एक बार फिर ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लिया। वह आठ मैचों में तीन अर्धशतक की बदौलत 380 रन बना चुके हैं। पंजाब किंग्स के केएल राहुल सात मैचों में 331 रन के साथ लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। 


Cricket Scorecard

Advertisement