IPL 2020: शिखर धवन ने धमाकेदार अर्धशतक जड़कर रचा इतिहास, एक साथ तोड़ा रोहित, कोहली और रैना का रिकॉर्ड
दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए IPL 2020 के मैच में राजस्थान रॉयल्स को 13 रनों से हरा दिया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और कप्तान श्रेयस अय्यर के...
दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए IPL 2020 के मैच में राजस्थान रॉयल्स को 13 रनों से हरा दिया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और कप्तान श्रेयस अय्यर के अर्धशतकों के दम पर 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 161 रन बनाए। राजस्थान 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 148 रन ही बना सकी।
धवन ने धमाकेदार पारी से दिल्ली की जीत में अहम रोल निभाया। उन्होंने 33 गेदों में छह छक्कों और दो चौकों की मदद से 57 रन की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने खास कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।
Trending
धवन आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। यह उनके आईपीएल करियर का 39वां अर्धशतक था। इस मामले में उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली और सुरेश रैना को पीछे छोड़ा। इन तीनों बल्लेबाजों के नाम आईपीएल में 38 अर्धशतक दर्ज हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक (Most Fifties in IPL) लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के नाम है। वह धवन और बाकी खिलाड़ियों से बहुत आगे हैं, उन्होंने अपने अब तक के आईपीएल करियर में 46 अर्धशतक जड़े हैं।
धवन का इस सीजन का यह दूसरा अर्धशतक है। इससे पहले उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मुकाबले में नाबाद 69 रन की पारी खेली थी। धवन ने 8 मैचों में करीब 37 की औसत से 258 रन बनाए हैं।
This is Shikhar Dhawan's 39th #IPL fifty score.
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) October 14, 2020
This is the only fourth time in his career he is doing so in 30 balls or less.
His quickest has come in 25 balls also against the same opponent at Jaipur in 2019#DCvRR #RRvsDC #RRvDC #IPL2020#Dream11IPL #IPLinUAE