India vs West Indies ODI: भारतीय कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने शुक्रवार (22 जुलाई) को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में शानदार अर्धशतक जड़कर अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। धवन ने 99 गेंदों में दस चौकों और तीन छक्कों की मदद से 97 रन की पारी खेली। धवन अपने वनडे करियर का 18वां शतक जड़ने से चूक गए। पारी के 34वें ओवर में गुडाकेश मोती की गेंद को धवन बाउंड्री पार पहुंचाने के चक्कर में शमर ब्रूक्स को कैच दे बौठे।
धवन वनडे क्रिकेट में बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा उम्र में अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 36 साल 229 दिन की उम्र में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए वनडे अर्धशतक जड़ा है।
इस मामले में उन्होंने 23 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। इससे पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन ने साल 1999 में बतौर भारतीय कप्तान 36 साल 120 दिन की उम्र में अर्धशतक जड़ा था।
Oldest Indian captain to score a fifty in men's ODIs:
— Kausthub Gudipati (@kaustats) July 22, 2022
36y 229d - Shikhar Dhawan TODAY
36y 120d - Mohammad Azharuddin in 1999
35y 225d - Sunil Gavaskar in 1985
35y 108d - MS Dhoni in 2016
35y 73d - Rohit Sharma in 2022#WIvIND