Advertisement
Advertisement
Advertisement

SL vs IND: शिखर धवन ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, T20I में पहली गेंद पर आउट होने वाले भारत के पहले कप्तान बने

भारतीय कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार (29 जुलाई) को आर.प्रेमदासा स्टेडियम में तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। धवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनई और...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 29, 2021 • 20:58 PM
Cricket Image for SL vs IND: शिखर धवन ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, T20I में पहली गेंद पर आउट होने वाले भ
Cricket Image for SL vs IND: शिखर धवन ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, T20I में पहली गेंद पर आउट होने वाले भ (Image Source: Twitter)
Advertisement

भारतीय कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार (29 जुलाई) को आर.प्रेमदासा स्टेडियम में तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। धवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनई और अपनी पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।

चमीरा करूणारत्ने के खिलाफ पहले ओवर की चौथी गेंद पर धवन स्लिप में धनंजय डी सिल्वा को कैच थमा बैठे। इसके साथ ही धवन टी-20 इंटरनेशनल में पहली गेंद पर आउट होने वाले भारत के पहले कप्तान बन गए हैं। 

Trending


इससे पहले साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुवाहटी में खेले गए टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में कप्कान विराट कोहली दूसरी गेंद पर 0 पर आउट हुए थे। उन्हें जेसन बेहरनडोर्फ ने पवेलियन का रास्ता दिखाया था। 

धवन से पहले वीरेंद्र सहवाग, एमएस धोनी, सुरेश रैना, अंजिक्य रहाणे, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी-20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम की कप्तानी की है। 

बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के चलते भारत को इस मुकाबले में 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। जिसके चलते श्रीलंका ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। पहली बार ऐसा हुआ है जब श्रीलंका ने द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में भारत को हराया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाए थे। जिसके जवाब में श्रीलंका ने 14.3 ओवरों में सिर्फ 3 विकेट गंवाकर जीत हासिल कल ली।  


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement