दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज गब्बर यानी शिखर धवन आईपीएल इतिहास में लगातार दो शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज बन गए हैं। धवन ने मंगलवार को यहां के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब के साथ हुए मुकाबले के दौरान यह बेमिसाल मुकाम हासिल किया। साथ ही धवन ने आईपीएल में 5000 रन भी पूरेकिए। वह आईपीएल में 5000 या उससे अधिक रन बनाने वाले मात्र पांचवें बल्लेबाज हैं।
धवन ने 168 पारियों में यह मुकाम हासिल किया। इसके साथ ही वह सबसे तेज 5000 रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
आईपीएल के एक सीजन में कई बल्लेबाजों ने एक से अधिक शतक लगाए हैं लेकिन किसी ने लगातार दो शतक नहीं लगाए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने तो 2016 में चार शतक लगाए थे। इसी तरह क्रिस गेल ने आरसीबी के लिए खेलते हुए 2016 में ही दो शतक लगाए थे। हाशिम अमला ने 2017 में पंजाब के लिए दो शतक लगाए थे और शेन वाटसन ने 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए दो शतक लगाए थे।