KKR के खिलाफ भी मैच नहीं खेल पाएंगे शिखर धवन! जान लीजिए कब 'गब्बर' की होगी मैदान पर वापसी (Shikhar Dhawan)
Shikhar Dhawan Finess Update: पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन कंधे की चोट के कारण आईपीएल 2024 के कई मुकाबले मिस कर चुके हैं। उन्होंने आखिरी मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 9 अप्रैल को खेला था जिसके बाद से ही वो क्रिकेट से दूर हैं। हालांकि अब शिखर धवन से जुड़ी एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शिखर धवन काफी हद तक फिट हो चुके हैं और जल्द ही मैदान पर वापसी करने वाले हैं।
क्या केकेआर के खिलाफ खेलेंगे मैच
आईपीएल 2024 में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला होने वाला है ऐसे में फैंस के मन में ये सवाल है कि क्या शिखर धवन ये मैच खेल पाएंगे या नहीं। अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो आपको बता दें कि शिखर केकेआर के साथ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।