आईपीएल 2022 कई पुराने खिलाड़ियों के लिए लॉटरी का टिकट साबित हो सकता है। आईपीएल के खत्म होते ही टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमें अपनी तैयारियां शुरू कर देंगी। इसी साल ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने विश्वकप में टीम इंडिया इन 5 पुराने खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने के बारे में गहनता से विचार कर सकती हैं।
कुलदीप यादव: दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी गेंद से बल्लेबाजों का जमकर परेशान किया है। आईपीएल 2022 में अब तक कुलदीप यादव ने 17 विकेट झटके हैं वहीं इस सीजन वो 4 बार मैन ऑफ द मैच भी बन चुके हैं। कुलदीप यादव पिछले विश्वकप में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे।
संजू सैमसन: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान सैमसन को जब-जब टीम इंडिया में मौका मिला है तब-तब उन्होंने अपने प्रदर्शन से निराश किया है लेकिन आईपीएल में अब तक इस विकेटकीपर के बल्ले से 10 मैच में 33.11 के औसत और 153.60 के स्ट्राइक रेट से 298 रन निकले हैं।