Advertisement
Advertisement
Advertisement

धवन के वापस फार्म में आने का श्रेय कोच, कप्तान और निदेशक को : माइकल होल्डिंग

वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के वापस फार्म में आने

Advertisement
Michael Holding
Michael Holding ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 24, 2015 • 05:42 PM

सिडनी/ नई दिल्ली, 24 फरवरी (CRICKETNMORE) । वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के वापस फार्म में आने का श्रेय कोच डंकन फ्लेचर, टीम निदेशक रवि शास्त्री और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दिया है। होल्डिंग ने कहा कि कोच डंकन फ्लेचर, टीम निदेशक रवि शास्त्री और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जैसे लोगों से हमेशा धवन जैसी युवा प्रतिभाओं को निखरने में बड़ी मदद मिलती है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 24, 2015 • 05:42 PM

एक शो के दौरान  होल्डिंग ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि शिखर धवन जैसे लोगों के लिए बड़ी सकारात्मक चीज ये है कि आपके आस पास कुछ काफी समझदार लोग हैं। कोच डंकन फ्लेचर, प्रबंधन की भूमिका निभा रहे रवि शास्त्री और एमएस धोनी। मुझे नहीं लेगता कि वे ऐसे लोग हैं जो डर जाते हैं और वे क्रिकेटरों को जानते हैं, वे क्रिकेटरों की क्षमता को जानते हैं और वे उन्हें मौका देखकर खुश हैं।’’

Trending

होल्डिंग ने कहा, ‘‘इस तरह की चीजों ने शिखर धवन जैसे लोगों को मदद मिलती है और अन्य खिलाड़ियों को भी जो टीम में आते हैं और उन्हें तुरंत सफलता नहीं मिलती। या जिन्हें सफलता मिली हो और फिर वह बुरे दौर से गुजर रहे हों।’’

गौरतलब है कि ट्राई सीरीज में खराब फॉर्म से गुजरने के बाद धवन ने विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 73 रन की पारी खेलकर वापसी की और बाद में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 137 रन बनाकर भारत को पूल बी में दो मैचों में दूसरी जीत दिलाई।

Advertisement

TAGS
Advertisement