Advertisement
Advertisement
Advertisement

शिखर धवन ने किया रिटायरमेंट का फैसला, कभी भी गेंदबाजी नहीं करेगें

14 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ चल रहे टी- 20 सीरीज में शिखर धवन का बल्ला फिर से अपना रंग दिखाने लगा है। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी- 20 में धवन ने धमाकेदार 51 रनों की पारी खेलकर

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 14, 2016 • 14:13 PM
शिखर धवन ने किया रिटायरमेंट का फैसला, कभी भी गेंदबाजी नहीं करेगें
शिखर धवन ने किया रिटायरमेंट का फैसला, कभी भी गेंदबाजी नहीं करेगें ()
Advertisement

14 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ चल रहे टी- 20 सीरीज में शिखर धवन का बल्ला फिर से अपना रंग दिखाने लगा है। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी- 20 में धवन ने धमाकेदार 51 रनों की पारी खेलकर भारतीय दर्शकों की दिल जीत लिया था। अब जब तीसरा और निर्णायक टी- 20 मैच खेला जाना है इससे पहले ही शिखर धवन को लेकर एक बेहद ही चौकाने वाला बयान दे दिया है।

धवन ने दूसरे टी- 20 के बाद पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान यह कहकतर सबको चौका दिया कि वो इंटरनेशनल क्रिकेट और घरेलू  टूर्नामेंट में गेंदबाजी करने से रिटायरेंट ले लेगें। लेकिन धवन ने जिस तहर से इस बात को सबके सामने रखा वो बेहद ही शानदार और दूसरे को हैरत में डालने वाला था।

Trending


पहले तो जब एक पत्रकार ने धवन से पुछा कि क्या आप आने वाले मैचों में भी गेंदबाजी में हाथ आजमाना चाहेगें तो इसपर धवन ने बेहद ही धीमें स्वर और नाट्किय अंदाज में कहा कि “ मैं अपनी बल्लेबाजी फॉर्म को वापस पा रहा हूं, कप्तान का मेरे ऊपर पूरा भरोसा है और पूरी टीम का सपोर्ट मुझे मिल रहा है। लेकिन आज मैं अपने सभी चाहने वाले को बताना चाहता हूं कि मैं आधिकारिक तौर पर रिटायर हो रहा हूं, आगे से मैं कभी भी किसी मैच के दौरान गेंदबाजी नहीं करुंगा।" 

धवन के इतना कहते ही प्रेस कांफ्रेंस रूम पत्रकारों की हंसी से गुंज उठा। गौरतलब है कि साउथ अफ्रीकी  सीरीज के दौरान अपने गेंदबाजी एक्शन को लेकर आईसीसी ने धवन को चेतावनी दी थी।

फोटो, शिखर धवन ट्वीटर, आपको बत दें कि ये खबर पिछले साल की है।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS