Advertisement

IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया की टी-20 सीरीज टाई,इन खिलाड़ियों ने जीता मैन ऑफ द मैच और सीरीज अवॉर्ड 

सिडनी, 25 नवंबर (CRICKETNMORE)| कप्तान विराट कोहली (नाबाद 61) और शिखर धवन (41) की उपयोगी पारियों के दम पर भारत ने यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार को तीसरे और निर्णायक टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर

Advertisement
shikhar dhawan and kunal pandya
shikhar dhawan and kunal pandya (Twitter)
Surendra Kumar
By Surendra Kumar
Nov 25, 2018 • 05:50 PM

सिडनी, 25 नवंबर (CRICKETNMORE)| कप्तान विराट कोहली (नाबाद 61) और शिखर धवन (41) की उपयोगी पारियों के दम पर भारत ने यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार को तीसरे और निर्णायक टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबरी करा ली। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में जीत हासिल कर 1-0 की बढ़त बनाई थी और दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। तीसरे मैच में भारत ने जीत हासिल कर सीरीज को 1-1 से बराकर लिया। 

Surendra Kumar
By Surendra Kumar
November 25, 2018 • 05:50 PM

इस जीत के साथ भारत की लगातार नौ टी-20 सीरीज में जीत का रिकार्ड बरकरार है। 

Trending

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर भारत को 165 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे भारत ने दो गेंद शेष रहते चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

सीरीज में कुल 117 रन बनाने वाले शिखर धवन को मैन ऑफ द सीरीज और इस मैच में चार विकेट लेने वाले क्रुणाल पांड्या को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। 

ऑस्ट्रेलिया की ओर से दो साल बाद टी-20 में वापसी करने वाले मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, ग्लैन मैक्सवेल और एंड्रयू टाई को एक-एक विकेट मिले। 

Advertisement

Advertisement