टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) पर दुखों का पहाड़ टूटा है ऐसा कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा। बीते दिनों खबर आई थी कि धवन और उनकी बीवी आयशा मुखर्जी (Ayesha Mukherjee) ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया है।
तलाक की इस खबर को खुद उनकी वाइफ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से शेयर किया था। वहीं 8 सितंबर को बीसीसीआई ने टी-20 विश्वकप के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया जिसमें शिखर धवन का नाम नहीं था। ऐसे में धवन के लिए बीता कुछ वक्त कैसा रहा होगा इसकी कल्पना कर पाना थोड़ा मुश्किल है।
इस बीच शिखर धवन ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है जिसे उनकी तलाक और टी-20 विश्वकप में नाम ना होने की प्रतिक्रिया समझा जा सकता है। शिखर धवन ने मुस्कुराते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की और उसके कैप्शन में लिखा, 'हंसते रहिए क्योंकि यही आप की सबसे बड़ी ताकत है।'
