विश्व कप 2023 बेहद करीब है। इस बड़े टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान का भी आमना सामना होगा जिसके लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। यह दोनों ही टीमें चिर प्रतिद्वंदी हैं और एक दूसरे के खिलाफ किसी भी हाल में जीत हासिल करना चाहेगी। इसी बीच इंडियन टीम के अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन ने भारत पाकिस्तान वर्ल्ड कप मुकाबले को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल, शिखर ने यह साफ कह दिया है कि इंडिया वर्ल्ड कप जीते या नहीं, लेकिन उन्हें पाकिस्तान को किसी भी हाल में हराना होगा।
जी हां, शिखर का यह बयान वर्ल्ड कप से लगभग 2 महीने पहले आया है और इससे यह साफ झलक रहा है कि भारत पाकिस्तान मुकाबले का दोनों ही टीमों पर कितना प्रेशर रहने वाला है। शिखर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करके अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा, 'हमेशा से यही मामला रहा है कि आप विश्व कप जीतें या नहीं, आपको पाकिस्तान को हराना होगा।'
— LePakad7(@AreBabaRe2) August 8, 2023
शिखर ने आगे कहा, 'लेकिन वर्ल्ड कप जीतना भी जरूरी है और भगवान की कृपा से उम्मीद है कि हम जीतेंगे। निश्चित रूप से पाकिस्तान के खिलाफ खेलते समय काफी उत्साह रहता है, लेकिन बहुत दबाव भी होता है। मैच खत्म होने पर उनके खिलाफ खेलना निश्चित रूप से एक संतोषजनक एहसास है। जब भी मैंने पाकिस्तान के साथ खेला है, हमने ज्यादातर जीत हासिल की है। मैदान पर काफी प्रेशर होता है, लेकिन उनके साथ हंसी मजाक भी चलता रहता है ऐसा नहीं कि हंसी मजाक नहीं होता।'