Advertisement

VIDEO: शिखर धवन बने सिंगर, LLC में प्रैक्टिस के बाद गाया गाना

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर शिखर धवन इस समय लेजेंड्स लीग क्रिकेट में गुजरात ग्रेट्स की कप्तानी कर रहे हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Advertisement
VIDEO: शिखर धवन बने सिंगर, LLC में प्रैक्टिस के बाद गाया गाना
VIDEO: शिखर धवन बने सिंगर, LLC में प्रैक्टिस के बाद गाया गाना (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Oct 08, 2024 • 11:11 AM

लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 के 18वें मुकाबले में इंडिया कैपिटल्स ने गुजरात ग्रेट्स को 4 विकेट से हराकर एक अहम जीत हासिल कर ली। इस हार के साथ ही कप्तान शिखर धवन की टीम अंक तालिका में छठे स्थान पर खिसक गई है और उनकी टीम का सफर लगभग-लगभग खत्म हो गया है। जम्मू के मोलाना आज़ाद स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात के कप्तान शिखर धवन सिर्फ़ एक रन बनाकर आउट हो गए।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
October 08, 2024 • 11:11 AM

हालांकि, इस मैच में धवन का बल्ला बेशक नहीं चला लेकिन इस ओपनिंग बल्लेबाज़ ने मैच से पहले अपने फैंस का मनोरंजन अपनी सिंगिंग से किया। इस समय एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि गुजरात ग्रेट्स के प्रैक्टिस सेशन के दौरान, धवन मैदान से बाहर जा रहे हैं और चलते-चलते वो अपने प्रशंसकों के लिए एक प्रसिद्ध पंजाबी गीत गा रहे हैं। उनका ये वीडियो फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है।

Trending

अगर इस लेजेंड्स लीग सीजन की बात करें तो कुल मिलाकर, धवन ने इस LLC 2024 सीज़न में खेले गए पांच मैचों में सिर्फ़ 120 रन बनाए हैं, जबकि उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ़ 98.36 है। इस साल की शुरुआत में, धवन ने एक भावनात्मक सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। बाएं हाथ के इस दिग्गज बल्लेबाज ने 2010 से दिसंबर 2022 के बीच अपने खेल के दिनों में टीम इंडिया के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी-20 मैच खेले।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भारत के विजयी 2013 चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप का हिस्सा रहे धवन ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी और 2015 और 2019 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसे कई अन्य व्हाइट-बॉल आईसीसी टूर्नामेंट्स में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस साल की शुरुआत में, क्रिकेटर ने आईपीएल 2024 सीज़न में पंजाब किंग्स फ्रैंचाइज़ी के लिए कुछ मैच खेले थे लेकिन चोट के चलते वो ज्यादातर टूर्नामेंट से बाहर ही रहे।

Advertisement

Advertisement