Advertisement

देवधर ट्रॉफी: गब्बर के शतक और धवल की हैट्रिक से जीती इंडिया बी की टीम

विशाखापट्टनम, 25 मार्च (CRICKETNMORE): सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (128) के शानदार शतक के दम पर इंडिया-बी ने शनिवार को देवधर ट्रॉफी के पहले मैच में इंडिया-ए को 23 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया-बी ने निर्धारित

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma March 25, 2017 • 20:15 PM
देवधर ट्रॉफी
देवधर ट्रॉफी ()
Advertisement

विशाखापट्टनम, 25 मार्च (CRICKETNMORE): सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (128) के शानदार शतक के दम पर इंडिया-बी ने शनिवार को देवधर ट्रॉफी के पहले मैच में इंडिया-ए को 23 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया-बी ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 327 रन बनाए, लेकिन जवाब में इंडिया-ए की टीम 48.2 ओवरों में 304 रनों पर ही ढेर हो गई। कंगारु कप्तान का एक और बड़ा रिकॉर्ड, गैरी सोबर्स का रिकॉर्ड तोड़कर किया कमाल

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया-ए ने अपने शुरुआती दो विकेट 57 रनों पर ही गंवा दिए थे। यहां से अंबाती रायडू (92) और मनोज तिवारी (37) ने टीम को संभाला और टीम का स्कोर 136 तक ले गए। इसी स्कोर पर मनोज पवेलियन लौटे।

Trending


ऋषभ पंत (20) भी थोड़ी ही देर रायडू का साथ दे सके। अक्षय कारनेवार ने अपनी ही गेंद पर ऋषभ का कैच पकड़ा। क्रुणाल पांड्या (31) और दीपक हुड्डा (46) ने अंत में टीम को जीताने की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके।

कारनेवर ने रायडू को आउट कर इंडिया-ए की जीत की उम्मीदों को खत्म कर दिया।

इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया-बी को कप्तान पार्थिव पटेल (50) और धवन ने शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़े। पटेल को सिद्धार्थ कौल ने आउट किया। कौल ने दो रन बाद श्रीवत्स गोस्वामी (1) को भी पवेलियन भेज इंडिया-बी को परेशानी में डाल दिया था। लेकिन इशांक जग्गी ने धवन के साथ तीसरे विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी कर टीम को एक बार फिर बड़े स्कोर के रास्ते पर ला दिया।

122 गेंदों में 13 चौके और तीन छक्कों की मदद से शतक लगाने वाले धवन को हुड्डा ने आउट किया। उनके पहले जग्गी पवेलियन लौट गए थे।

अंत में हरप्रीत सिंह (29), गुरकीरत सिंह (15), अक्षर पटेल (22) ने अहम रन जोड़ते हुए टीम को बड़ा स्कोर प्रदान किया।

आपको बता दे कि शिखर धवन ने साल 2010 में टीम इंडिया के लिए पहली बार वनडे मैच खेला था। अब तक उन्होंने 76 वनडे मैचों में 42.91 की औसत से 3,090 रन बना चुके हैं। इसमें 9 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS