IPL 2020: शिखर धवन फाइनल में मैदान पर उतरते ही रचेंगे इतिहास, 2 खिलाड़ी ही कर पाए हैं ये कारनामा
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मंगलवार (10 नवंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। मुंबई की टीम पांचवीं बार ट्रॉफी अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी,...
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मंगलवार (10 नवंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। मुंबई की टीम पांचवीं बार ट्रॉफी अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी, वहीं दिल्ली अपना पहला खिताब जीतना चाहेगी।
इस मुकाबले में मैदान पर उतरते ही शानदार फॉर्म में चल रहे दिल्ली कैपिटल्स के ओपनिंग शिखर धवन (Shikhar Dhawan) एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। वह आईपीएल में तीन अलग-अलग टीमों के फाइनल खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।
Trending
धवन इससे पहले आईपीएल 2010 में मुंबई इंडियंस और 2016 और 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए फाइनल खेल चुके हैं।
उनके अलावा आईपीएल के इतिहास में दो ही ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने तीन अलग-अलग टीमों के फाइनल खेला है। शेन वॉटसन ने राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए फाइनल खेला है। वहीं यूसुफ पठान ने राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए फाइनल मैच खेला है।
Shikhar Dhawan will be featuring for a third side in #IPLfinal - MI (2010), SRH (2016,2018) and now #DelhiCapitals
Only two players have previously played in finals for three teams.
Shane Watson (RR, RCB, CSK)
Yusuf Pathan (RR,KKR,SRH)#IPL2020 #MI— Deepu Narayanan (@deeputalks) November 10, 2020धवन आईपीएल 2020 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने 16 मैचों में 39.14 की औसत से 603 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं।