शिखर धवन ने वनडे में पूरे किए 5000 रन, फैन्स का रहा ऐसा दिल जीतने वाला रिएक्शन
23 जनवरी। न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को जारी पहले वनडे मैच में जहां भारतीय खिलाड़ियों ने मेजबान टीम पर दबदबा बना रखा है, वहीं वे नई उपलब्धियां भी हासिल कर रहे हैं। मैक्लीन पार्क मैदान पर जारी इस मैच में न्यूजीलैंड
23 जनवरी। न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को जारी पहले वनडे मैच में जहां भारतीय खिलाड़ियों ने मेजबान टीम पर दबदबा बना रखा है, वहीं वे नई उपलब्धियां भी हासिल कर रहे हैं। मैक्लीन पार्क मैदान पर जारी इस मैच में न्यूजीलैंड की ओर से मिले 158 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी मेहमान टीम के लिए बल्लेबाजी कर रहे शिखर धवन ने नई उपलब्धि अपने नाम की है। स्कोरकार्ड
धवन ने सबसे तेजी से वनडे क्रिकेट में 5,000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज होने का गौरव हासिल किया है। वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं।
भारत के लिए सबसे तेजी से 5,000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड कप्तान विराट कोहली के नाम पर है। उन्होंने 114 पारियों में इस मुकाम को छुआ, वहीं धवन ने 118 पारियों में 5,000 रन पूरे किए। कोहली अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं।
5000 ODI runs for @SDhawan25.
He is the second fastest Indian to achieve this feat pic.twitter.com/LhlKjvtBRcTrending
— BCCI (@BCCI) January 23, 2019
Shikhar Dhawan reaches 5000 ODI runs from 118 innings. 2nd fastest Indian, after Virat Kohli (114 innings) #NZvIND
— Pramod Ananth (@pramz) January 23, 2019
@SDhawan25 take revenge with Newzland, earlier they don't allow us to play match (football world cup)and Now India not paying due to their poor infrastructure #INDvsNZ #StarSports #ODI #Cricket #IndianCricketTeam #icc #revenge #aapnatimeaagya
— Naresh (@Naresh81606438) January 23, 2019