बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। राजस्थान रॉयल्स (Rajastan Royals) के पूर्व मालिक राज कुंद्रा को अश्लील फिल्में बनाने के मामले में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले ने इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए कहा कि इस साल फरवरी में मुंबई क्राइम ब्रांच में पोर्नोग्राफिक फिल्में बनाए जाने का केस दर्ज करवाया गया था। शिकायत थी कि पोर्न फिल्में बनाकर कुछ ऐप्स के जरिए इन्हें पब्लिश किया जाता था। हेमंत नगराले ने कहा कि जांच के दौरान पाया गया कि इस रैकेट के मुख्य सरगना राज कुंद्रा हैं।
इस मामले की जांच चल रही है और अब तक इस मामले में राज कुंद्रा समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे ने महाराष्ट्र साइबर सेल को दिए अपने बयान में कहा था कि उन्हें पोर्न इंडस्ट्री में लाने वाला राज कुंद्रा है। राज कुंद्रा ने शर्लिन चोपड़ा को हर प्रोजेक्ट के लिए 30 लाख रुपये दिए थे।
#WATCH | Actress Shilpa Shetty's husband & businessman Raj Kundra appeared before the Property Cell of Mumbai Police's Crime Branch, where he was arrested in a case relating to 'creation of pornographic films & publishing them through some apps' pic.twitter.com/mtlM4pYCc3
— ANI (@ANI) July 19, 2021