CPL 2024 के 7वें मुकाबले में शिमरोन हेटमायर ने गुयाना अमेजन वारियर्स (Guyana Amazon Warriors) के लिए सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स (St Kitts and Nevis Patriots) के खिलाफ महज़ 30 बॉल पर 233.33 की स्ट्राइक रेट से विस्फोटक बैटिंग करके 91 रनों की तूफानी पारी खेली। वो यहां अपने शतक से चूक गए, लेकिन इसी बीच उन्होंने टी20 क्रिकेट में ऐसा कारनामा कर दिया जो कि सिक्सर किंग रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और क्रिस गेल (Chris Gayle) भी नहीं कर पाए।
शिमरोन हेटमायर ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड
दरअसल, कैरेबियाई बल्लेबाज़ शिमरोन हेटमायर ने अपनी 91 रनों की विस्फोटक पारी में 11 छक्के जड़े थे। यहां खास बात ये है कि उन्होंने अपनी इनिंग में एक भी चौका नहीं मारा। ऐसा करके वो टी20 फॉर्मेट की एक इनिंग में बिना कोई चौका मारे, सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। इतना ही नहीं, अब वो इस लिस्ट में टॉप पर मौजूद हैं।