फ्लाइट छोड़ना Shimron Hetmyer को पड़ा भारी, बोर्ड ने टी-20 वर्ल्ड 2022 की टीम से किया बाहर
ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट छोड़ने के कारण विस्फोट बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) को वेस्टइंडीज टी-20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर कर दिया गया है। हेटमायर को पहले शनिवार (1 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होना था,...
ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट छोड़ने के कारण विस्फोट बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) को वेस्टइंडीज टी-20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर कर दिया गया है। हेटमायर को पहले शनिवार (1 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होना था, लेकिन उनके अनुरोध के बाद उनकी फ्लाइट को सोमवार (3 अक्टूबर) को रीशेड्यूल किया गया था। लेकिन हेटमायर ने विंडीज क्रिकेट बोर्ड को सूचित किया की वह पारिवारिक कारणों के चलते यह फ्लाइन हीं पकड़ पाएंगे।
बता दें कि वेस्टइंडीज के 5 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टी-20 मैच की सीरीज का पहला मुकाबला खेलना है।
Trending
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने हेटमायर की जगह शमराह ब्रुक्स को टी-20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है। 34 वर्षीय ब्रूक्स ने हाल ही मे जमैका तालवाहस को सीपीएल ट्रॉफी जिताने में अहम रोल निभाया है। उन्होंने एलिमिनेटर मैच में 47 रन, दूसरे क्वालिफायर में नाबाद 109 रन और फाइनल में 47 रन की पारी खेली थी।
विंडीज बोर्ड के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट जिमी एडम्स ने कहा, “पारिवारिक कारणों चलते हमनें हेटमायर की फ्लाइट को रीशेड्यूल कर के शनिवार से सोमवार कर दिया गया था। हमनें उन्हें साफ कर दिया था कि अगर ऑस्ट्रेलिया रवाना होने में और देरी होती है तब हमारे पास उनकी जगह टीम में किसी और को शामिल करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा। क्योंकि हम इस महत्वपूर्ण वैश्विक टूर्नामेंट के लिए टीम की तैयारियों को लेकर कोई समझौता नहीं कर सकते।”
BREAKING NEWS
— Windies Cricket (@windiescricket) October 3, 2022
Brooks to replace Hetmyer in the WI Squad for the upcoming ICC T20 World Cup in Australia.
Read More https://t.co/vdHNczj3f1
Also Read: Live Cricket Scorecard
वेस्टइंडीज 7 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना दूसरा टी-20 मैच खेलेगी। इसके बाद टी-20 वर्ल्ड कप के पहले राउंड में उसकी टक्कर स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे और आयरलैंड से होगी।