ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट छोड़ने के कारण विस्फोट बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) को वेस्टइंडीज टी-20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर कर दिया गया है। हेटमायर को पहले शनिवार (1 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होना था, लेकिन उनके अनुरोध के बाद उनकी फ्लाइट को सोमवार (3 अक्टूबर) को रीशेड्यूल किया गया था। लेकिन हेटमायर ने विंडीज क्रिकेट बोर्ड को सूचित किया की वह पारिवारिक कारणों के चलते यह फ्लाइन हीं पकड़ पाएंगे।
बता दें कि वेस्टइंडीज के 5 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टी-20 मैच की सीरीज का पहला मुकाबला खेलना है।
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने हेटमायर की जगह शमराह ब्रुक्स को टी-20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है। 34 वर्षीय ब्रूक्स ने हाल ही मे जमैका तालवाहस को सीपीएल ट्रॉफी जिताने में अहम रोल निभाया है। उन्होंने एलिमिनेटर मैच में 47 रन, दूसरे क्वालिफायर में नाबाद 109 रन और फाइनल में 47 रन की पारी खेली थी।