Advertisement

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम में 2 साल बाद लौटा खतरनाक बल्लेबाज, निकोलस पूरन-जेसन होल्डर बाहर

भारत के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) औऱ तेज गेंदबाज ओशेन थॉमस (Oshane Thomas) की वापसी हुई

Advertisement
Shimron Hetmyer Oshane Thomas recalled for ODI series vs India
Shimron Hetmyer Oshane Thomas recalled for ODI series vs India (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 25, 2023 • 09:30 AM

भारत के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) औऱ तेज गेंदबाज ओशेन थॉमस (Oshane Thomas) की वापसी हुई है। हेयमायर ने अपना आखिरी वनडे मैच दो साल पहले खेला था। वहीं थॉम करीब डेढ़ साल से वनडे टीम से बाहर हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 25, 2023 • 09:30 AM

जेडेन सील्स और लेगस्पिनर यानिक कारिया भी सर्जरी के बाद ठीक होकर और स्पिनर गुडाकेश मोती चोट के बाद ठीक होकर टीम में लौटे हैं। ऑलराउंडर कीमो पॉल चोट के कारण और पूर्व कप्तान निकोलस पूरन और जेसन होल्डर इस सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।

Trending

वेस्टइंडीज की टीम इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने में विफल रही। भारत के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरूआत 27 जुलाई  से होगी औऱ दूसरा वनडे 29 जुलाई को खेला जाएगा। दोनों ही मुकाबले बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में आयोजित होंगे। तीसरा औऱ आखिरी वनडे 1 अगस्त को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा। 

गौरतलब है कि भारत ने हाल ही में खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को 1-0 से हराया। त्रिनिदाद में खेला गया दूसरा औऱ आखिरी टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ पर समाप्त हुआ। 

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उप कप्तान), एलिक अथानाज़े, यानिक कारिया, कीसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिम्रोन हेटमायर, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, जेडेन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, ओशेन थॉमस

Advertisement

Advertisement