भारत के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) औऱ तेज गेंदबाज ओशेन थॉमस (Oshane Thomas) की वापसी हुई है। हेयमायर ने अपना आखिरी वनडे मैच दो साल पहले खेला था। वहीं थॉम करीब डेढ़ साल से वनडे टीम से बाहर हैं।
जेडेन सील्स और लेगस्पिनर यानिक कारिया भी सर्जरी के बाद ठीक होकर और स्पिनर गुडाकेश मोती चोट के बाद ठीक होकर टीम में लौटे हैं। ऑलराउंडर कीमो पॉल चोट के कारण और पूर्व कप्तान निकोलस पूरन और जेसन होल्डर इस सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
वेस्टइंडीज की टीम इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने में विफल रही। भारत के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरूआत 27 जुलाई से होगी औऱ दूसरा वनडे 29 जुलाई को खेला जाएगा। दोनों ही मुकाबले बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में आयोजित होंगे। तीसरा औऱ आखिरी वनडे 1 अगस्त को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा।