जोस बटलर का शतक देखकर झूम उठे शिमोरन हेटमायर, कैमरे में कैद हुआ बड़ा प्यारा रिएक्शन, देखें Video (Image Source: Google)
राजस्थान रॉयल्स (RR) के ओपनिंग बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने आखिरकार आईपीएल 2024 में फॉर्म में वापसी कर ली है। बटलर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ शनिवार को खेले गए मुकाबले में शानदार शतक जड़ा औऱ टीम को जीत की दहलीज पार कराई।
पारी के 20वें ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 1 रन की जरूरत थी औऱ बटलर 94 रन के निजी स्कोर पर क्रीज पर मौजूद थे। सवाल था कि वह अपना छठा आईपीएल शतक बना पाएंगे या नहीं।
बटलर ने कैमरून ग्रीन द्वारा डाले गए ओवर की पहली गेंद पर मिड विकेट के ऊपर से पुल शॉट खेला। लेकिन गेंद ठीक से बल्ले पर नहीं आई, फिर भी बटलर के शॉट में इतनी ताकत थी कि गेंद बाउंड्री पर चली गई।