Shivam Dube Brainfade Moment: आईपीएल 2025 के 49वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को एमए चिदंबरम स्टेडियम (Chepauk) में खेले गए मैच में 4 विकेट से हराकर उनके प्लेऑफ में पहुंचने के सपने को चकनाचूर कर दिया। इस जीत के साथ पंजाब की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है जबकि चेन्नई की टीम आखिरी पायदान पर है।
इस मैच में वैसे तो कई अतरंगी पल देखने को मिले लेकिन शिवम दुबे के ब्रेनफेड मूमेंट ने तो हर किसी को हैरान कर दिया। दरअसल, हुआ ये कि शिवम दुबे लेग साइड बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे और उन्होंने चौके को छक्का बता दिया लेकिन अंपायर ने जब चेक किया तो पाया कि वो छक्का नहीं चौका था। इस तरह दुबे के इस ब्रेनफेड मूमेंट ने इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोरीं।
ये घटना पंजाब की पारी के आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर देखने को मिली जब रवींद्र जडेजा की गेंद पर श्रेयस अय्यर ने लेग साइड की तरफ शॉट मारा, जहां दुबे गेंद को रोकने में असफल रहे। इसके बाद, दुबे ने अपने हाथ ऊपर उठाकर संकेत दिया कि ये छक्का है। हालांकि, अंपायर ने फिर भी चेक किया और पाया कि ये छक्का नहीं चौका था। इसके बाद तो फैंस ने सोशल मीडिया पर दुबे की जमकर क्लास लगाई। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Pure fixing by CSK umpires! Shreyas Iyer hit a shot off Jadeja that appeared to be a six. Even Shivam Dube and the umpire initially thought it was a six. The replay clearly showed the ball first touched the boundary rope, yet it was still declared as a four.#CSKvsPBSK #ipl202 pic.twitter.com/t0HnvOXaEG
— (@HuesOfPain) April 30, 2025