रणजी ट्रॉफी 2023-24 के एलीट ग्रुप बी मैच में मुंबई की टीम ने बिहार की टीम को एक पारी और 51 रनों से रौंद कर जीत हासिल कर ली। मुंबई के लिए इस जीत के हीरो शिवम दूबे रहे जिन्होंने पहली पारी में बल्ले से 41 रनों की पारी खेलने के साथ ही गेंद से भी कमाल दिखाते हुए दोनों पारियों में कुल 6 विकेट चटकाए।
पटना में खेले गए इस मैच में 12 साल के बिहारी खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी पर सभी की निगाहें थी लेकिन वो दोनों पारियों में अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे। पहली पारी में शिवम दूबे ने वैभव को पवेलियन की राह दिखाई। दूबे की गेंद पर आउट होने से पहले वैभव ने 28 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 19 रन बनाए। इसके बाद दूसरी पारी में भी वो कुछ खास ना कर सके और 37 गेंदों में 12 रन बनाकर चलते बने।
दूबे ने पहली पारी में 6 ओवर में सिर्फ 13 रन देते हुए 2 विकेट चटकाए और दूसरी पारी में तो वो और भी घातक सिद्ध हुए और 11 ओवर में सिर्फ 10 रन देकर 4 विकेट चटकाए। मुंबई ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 251 रन बनाए थे और तब किसी ने भी ये नहीं सोचा था कि मुंबई की टीम को दोबारा बल्लेबाजी करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।