Advertisement

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान के जीत पर खुश हुए शोएब अख्तर, अब ऐसे पहुंचे सेमीफाइनल में

24 जून। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली जीत से खुश पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को उम्मीद है कि सरफराज अहमद की कप्तानी में टीम बाकी के मैचों में निडर होकर क्रिकेट खेलते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाएगी।

Advertisement
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान के जीत पर खुश हुए शोएब अख्तर, अब ऐसे पहुंचे सेमीफाइनल में Images
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान के जीत पर खुश हुए शोएब अख्तर, अब ऐसे पहुंचे सेमीफाइनल में Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jun 24, 2019 • 06:46 PM

24 जून। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली जीत से खुश पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को उम्मीद है कि सरफराज अहमद की कप्तानी में टीम बाकी के मैचों में निडर होकर क्रिकेट खेलते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाएगी। पाकिस्तान ने सोमवार को अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "मैं पाकिस्तान को यही सलाह दूंगा कि वे बिना किसी दबाव के अपनी काबिलियत के मुताबिक क्रिकेट खेले और अपने कौशल का प्रदर्शन करे।"

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
June 24, 2019 • 06:46 PM

छह मैचों में पांच अंकों के साथ तालिका में सातवें पायदान पर है उसका अगला मुकाबला बुधवार को न्यूजीलैंड से होगा। अगर पाकिस्तान की टीम बाकी बचे मैच जीतती है और अन्य नतीजे भी उसके मुताबिक आते हैं तो वह अंतिम-4 में जगह बना सकती है।

Trending

अख्तर ने कहा, "पाकिस्तान के पास सेमीफाइनल में पहुंचना का अच्छा मौका है। उन्हें निडर होकर बिना किसी दबाव के क्रिकेट खेलने की जरूरत है। अगर इंग्लैंड आस्ट्रेलिाया, भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार जाती है तो पाकिस्तान की टीम अंतिम-4 में जगह बना सकती है।"

पाकिस्तान ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका को 49 रनों से मात देकर सेमीफाइनल की रेस से बाहर कर दिया। 

Advertisement

Advertisement