Advertisement

कह रहे थे हम बाहर हो गए हैं, ठहर जाओ इंडिया अभी दोबारा मिलना है: शोएब अख्तर

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने उम्मीद जताई है कि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा सकता है।

Advertisement
Cricket Image for Shoaib Akhtar Hope Final Between India And Pakistan
Cricket Image for Shoaib Akhtar Hope Final Between India And Pakistan (Shoaib Akhtar (image source: google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Nov 06, 2022 • 07:24 PM

सेमीफाइनल में लगभग-लगभग टेबल टॉपर बनकर अपनी जगह पक्की करने वाली साउथ अफ्रीका बड़े उलटफेर का शिकार हो गई है। नीदरलैंड जैसी कमजोर टीम ने उन्हें 13 रन से हराकर एक तरफ उनका सपना तोड़ा दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका को मिली इस हार का फायदा पाकिस्तान को हुआ। पाकिस्तान में जश्न का माहौल क्योंकि भारत के अलावा ग्रुप-2 से वो सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली दूसरी टीम बन गई है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
November 06, 2022 • 07:24 PM

पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने पर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने रिएक्शन दिया है। शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा, 'इस वर्ल्ड कप में लगभग-लगभग सभी टीमों ने खराब ही खेला है। किसी ने डॉमिनेट नहीं किया इस टूर्नामेंट में। सारे ही बुरा खेले हैं। ऑस्ट्रेलिया बाहर हो गया। इंग्लैंड भी बेस्ट नहीं खेल रहा है। पाकिस्तान ने लास्ट 2 मैचों में ही अच्छा किया है।'

Trending

शोएब अख्तर ने आगे कहा, 'अब मसला ये रह गया है कि हमें इंडिया से दोबारा मिलना है या नहीं। हां जी आप लोग कह रहे थे कि हम बाहर हो गए हैं। अभी ठहर जाएं अभी आपसे हमें दोबारा मिलना है। अगर इंडिया और पाकिस्तान फाइनल में पहुंचती हैं तो बेहतर है अगर सेमीफाइनल में हारकर बाहर होती हैं तो गलत हो जाएगा।'

यह भी पढ़ें: VIDEO: शाकिब अल हसन ने गुस्से में फेंकी टोपी, अंपायर से भी हुई तू-तू मैं-मैं

बता दें कि जिम्बाब्वे को हराने के बाद टीम इंडिया ने टेबल टॉपर बनकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 10 नवंबर को दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है। पहला सेमीफाइनल मुकाबला 9 तारीख को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है। वहीं अगर पाकिस्तान की बात करें तो बाबर आजम की टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना किसी चमत्कार से कम नहीं है।

Advertisement

Advertisement