शोएब अख्तर ने लाइव शो पर शो के होस्ट द्वारा बेइज्जत होने के बाद रुआंसी सूरत लेकर आन एयर इस्तीफा दे दिया। दरअसल हुआ यूं कि शोएब अख्तर ने शाहीन अफरीदी और हैरिस रउफ को लेकर अपनी बात रखते हुए कहा, 'हमें लाहौर कलंदर्स (PSL की एक टीम) को इसका श्रेय देना चाहिए। ये खिलाड़ी उसी की देन है। इसके अलावा PDP को भी इसका क्रेडिट मिलना चाहिए...' शोएब अख्तर अपनी बात खत्म करते की इतने में शो के होस्ट नौमान नियाज अख्तर को बीच में ही रोकते हुए कहते हैं कि शाहीन अफरीदी अंडर-19 से आया है। शोएब इसके बाद होस्ट से कुछ कहते हैं जिसपर नौमान भड़क जाते हैं।
नौमान नियाज शोएब अख्तर की आन एयर बेइज्जती करते हुए कहते हैं, 'आप थोड़े असभ्य हो रहे हैं। मैं यह नहीं कहना चाहता, लेकिन अगर आप ओवर स्मार्ट हैं, तो आप जा सकते हैं। मैं यह आन एयर कह रहा हूं।' नौमान नियाज के द्वारा बेइज्जत होने के बाद शोएब कुछ कहना चाहते थे लेकिन इसके बाद नौमान ने ब्रेक लिया।
माना जा रहा था कि ब्रेक में सब ठीक हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। ब्रेक के बाद जैसे ही शो फिर से शुरू हुआ वैसे ही शोएब ने नौमान नियाज से उनके बरताव के लिए माफी मांगने के लिए कहा लेकिन, शो के होस्ट ने ऐसा नहीं किया जिसके कुछ देर बाद शोएब ने शो को बीच में छोड़ने का फैसला किया।