इंग्लैंड ने पाकिस्तान को रावलपिंडी टेस्ट में 74 रन से हराकर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड की इस जीत के बाद उनकी दुनियाभर में तारीफ हो रही है। वहीं, पाकिस्तान की डिफेंसिव अप्रोच के चलते उनकी जमकर आलोचना की जा रही है। इस बीच रमीज़ राजा भी आलोचना का काफी शिकार हो रहे हैं।
पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने रावलपिंडी टेस्ट मैच की पिच पर सवाल उठाते हुए रमीज़ राजा को फटकार लगाई है। अख्तर ने कहा है कि वो चेयरमैन हैं और अगर वो अच्छी पिच नहीं बनाएंगे तो कौन बनाएगा। गौरतलब है कि इंग्लैंड ने रावलपिंडी टेस्ट के पहले ही दिन रिकॉर्ड 506 रन बना दिए थे और उनकी तरफ से चार शतक देखने को मिले थे।
अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा, "चेयरमैन खुद कह रहा है कि हमें एक बेहतर विकेट बनाना चाहिए था और इंग्लैंड ने अच्छी बल्लेबाजी भी की। ओ भाईजी, चेयरमैन आप हैं, आपके पास बेहतर पिच बनाने का अधिकार है।"