एडिलेड के मैदान पर गुरुवार को इंग्लैंड ने इंडिया को 10 विकेट से हराकर उनका टूर्नामेंट जीतने का सामना चकना-चूर कर दिया। सेमीफाइनल में ब्लू आर्मी को एक बेहद ही बुरी हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा दुख में डूबे नज़र आए। सोशल मीडिया पर इंग्लैंड से मिली हार के बाद फैंस रोहित शर्मा की कप्तानी को भी ट्रोल कर रहे हैं, इसी बीच अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने भी अपना रिएक्शन दिया है। इस दिग्गज गेंदबाज़ का कहना है कि इंडियन टीम की कप्तानी करना आसान नहीं है। कप्तान पर दबाव काफी ज्यादा होता है जिस वज़ह से रोहित का दिमाग भी बंद हो गया।
रोहित का दिमाग बंद हो गया: शोएब अख्तर का मानना है कि इंडियन टीम की कप्तानी करना बेहद ही मुश्किल काम है और यह रोहित शर्मा के साथ भी देखने को मिला। उन्होंने जी न्यूज के साथ बातचीत करते हुए कहा, 'यह आसान काम नहीं है। आपका दिमाग बंद हो जाता है। इस समय रोहित शर्मा का दिमाग बंद हो गया है। उसे समझ नहीं आ रहा कि क्या करना है? सेलेक्शन के दौरान क्या करना है? बैटिंग के दौरान क्या करना है? टीम क्या खिलानी है? हालांकि वो बहुत बड़ा खिलाड़ी है। मैं उसे बड़ा खिलाड़ी मानता हूं, लेकिन जो भी हुआ वो आपके सामने है।'
