विश्व क्रिकेट के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) अपनी गति से विपक्षी बल्लेबाजों में डर पैदा किया करते थे। शोएब अख्तर अपने बयानों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। शोएब अख्तर कभी भी अपने बारे में शेखी बघारने से नहीं कतराते हैं और अधिक बार खुद की तारीफ करने के चक्कर में वो भावनाओं में बह जाते हैं। इस बीच शोएब अख्तर ने कुछ ऐसा कहा है जिसके बाद यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
एक जाने माने यूट्यूब चैनल के साथ बातचीत के दौरान शोएब अख्तर ने कहा, 'मैं तो बना ही 5 वनडे में से 3 वनडे का बॉलर था। मुझे ब्रेक हमेशा से ताजा करते रहे हैं। दुर्भाग्य था कि मेरे मैनेजमेंट ने मुझे समझा ही नहीं। मुझसे लगातार बॉलिंग करवाते थे। मैं हमेशा फुल रनअप से गेंदबाजी करता था अगर मैं सारी चीजों को गिनूं तो मैं दुनिया के 3 चक्कर लगा चुका हूं भागकर।'
— Prabhat Sharma (@PrabS619) June 5, 2022
शोएब अख्तर ने आगे कहा, 'मैं जब दुनिया के 3 चक्कर भागकर लगा चुका हूं तो फिर मेरे घुटने खराब क्यों नहीं होंगे।' शोएब अख्तर की ये बात सुनकर एक यूजर ने लिखा, 'फेंकने की लिमिट बढ़ती जा रही है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मुझे पूरा यकीन है कि अगर फेकना एक खेल होता तो शोएब अख्तर ऑल टाइम ओलंपिक चैंपियन होते।'
Fekne ka limit badhta he ja raha https://t.co/f3La0d40eD
— Navaneet(@Navanneett) June 4, 2022
I am pretty sure shoaib akhtar would have been all time Olympic champion if fekna was a sport https://t.co/zhDdnCAyb1
— Aryan Singh (@14_aryanp) June 4, 2022