ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ग्रेग चैपल (Greg Chappell) विवादित कोच रहे हैं। ग्रेग चैपल का नाम जब-जब लिया जाता है तब-तब सौरव गांगुली संग हुआ उनका बवाल आंखों के सामने फ्लैशबैक करने लगता है। ग्रेग चैपल की कोचिंग स्टाइल से ना केवल सौरव गांगुली (sourav ganguly) बल्कि कुछ अन्य भारतीय खिलाड़ी भी बेहद खफा थे। सौरव गांगुली के बहुत बड़े समर्थक और टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने चैपल से जुड़े सवाल का जवाब दिया है।
एक जाने माने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान हरभजन सिंह से पूछा गया, 'क्या होता अगर ग्रेग चैपल इंडिया के कोच ना होते?' भज्जी ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'बहुत अच्चा होता। 2007 के विश्वकप में जो हमारी दुर्दशा हुई थी वेस्टइंडीज में वो ना होती। सबसे बड़ा कारण हमारे पतन का ये था कि उस वक्त हमारी टीम हैप्पी टीम नहीं थी।'
यह भी पढ़ें: वाइफ के साथ जा रहे थे युजवेंद्र चहल, आशीष नेहरा ने चिल्लाकर कहा-'अबे बस में आ तू', देखें वीडियो