Advertisement

वाइफ के साथ जा रहे थे युजवेंद्र चहल, आशीष नेहरा ने चिल्लाकर कहा-'अबे बस में आ तू', देखें वीडियो

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) चुपचाप बीवी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के साथ कार से जाने का मन बनाते हैं। गुजरात टाइटन्स के हेड कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) वहां आते हैं और चहल को हकाल देते हैं।

Advertisement
Cricket Image for वाइफ के साथ जा रहे थे युजवेंद्र चहल, आशीष नेहरा ने चिल्लाकर कहा-'अबे बस में आ तू',
Cricket Image for वाइफ के साथ जा रहे थे युजवेंद्र चहल, आशीष नेहरा ने चिल्लाकर कहा-'अबे बस में आ तू', (Yuzvendra Chahal and Ashish Nehra)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jun 05, 2022 • 11:53 AM

आशीष नेहरा (Ashish Nehra) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) 2 ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैदान के अंदर और बाहर अपने फनी अंदाज के लिए काफी फेमस हैं। युजवेंद्र चहल को अगर मॉडर्न क्रिकेट का आशीष नेहरा कहें तो ये बिल्कुल भी गलत नहीं होगा। आईपीएल 2022 में जहां आशीष नेहरा गुजरात टाइटन्स के हेड कोच की भूमिका में नजर आए थे वहीं युजवेंद्र चहल राजस्थान रॉयल्स के प्राइम बॉलर थे।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
June 05, 2022 • 11:53 AM

आशीष नेहरा और युजवेंद्र चहल दोनों के बीच काफी अच्ची बॉडिंग हैं। सोशल मीडिया पर आशीष नेहरा और युजवेंद्र चहल से जुड़ा एक फनी वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नेहरा जी युजवेंद्र चहल को मस्ती भरे अंदाज में धमकाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे आशीष नेहरा के सामने युजवेंद्र चहल की बोलती बंद हो जाती है।

Trending

युजवेंद्र चहल को कार में जाता देखकर नेहरा कहते हैं, 'अबे बस में आ तू' जिसपर युजवेंद्र चहल कहते हैं, 'बस में नहीं आ रहा हूं मैं।' नेहरा कहते हैं- क्यों? जिसपर चहल बहुत ही रोतला चेहरा बनाकर कहते हैं, 'क्या बीवी को छोड़ दूं मैं।' जिसपर फिर नेहरा कहते हैं, 'अबे बीवी भी आएगी हमारे साथ बस में।'

बता दें कि आईपीएल 2022 का खिताब गुजरात टाइटन्स ने जीता। फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स को शिकस्त दी थी। गुजरात टाइटन्स को मिली इस जीत में आशीष नेहरा का अहम रोल था। वहीं युजवेंद्र चहल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 17 मैचों में 19.51 की औसत से 27 विकेट चटकाए और पर्पल कैप हासिल की।

यह भी पढ़ें: 'इंटेलीजेंस एजेंसी का मानना IPL के रिजल्ट में धांधली हुई', सुब्रमण्यम स्वामी बोले फिक्स था रिजल्ट

Advertisement

Advertisement