आशीष नेहरा (Ashish Nehra) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) 2 ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैदान के अंदर और बाहर अपने फनी अंदाज के लिए काफी फेमस हैं। युजवेंद्र चहल को अगर मॉडर्न क्रिकेट का आशीष नेहरा कहें तो ये बिल्कुल भी गलत नहीं होगा। आईपीएल 2022 में जहां आशीष नेहरा गुजरात टाइटन्स के हेड कोच की भूमिका में नजर आए थे वहीं युजवेंद्र चहल राजस्थान रॉयल्स के प्राइम बॉलर थे।
आशीष नेहरा और युजवेंद्र चहल दोनों के बीच काफी अच्ची बॉडिंग हैं। सोशल मीडिया पर आशीष नेहरा और युजवेंद्र चहल से जुड़ा एक फनी वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नेहरा जी युजवेंद्र चहल को मस्ती भरे अंदाज में धमकाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे आशीष नेहरा के सामने युजवेंद्र चहल की बोलती बंद हो जाती है।
युजवेंद्र चहल को कार में जाता देखकर नेहरा कहते हैं, 'अबे बस में आ तू' जिसपर युजवेंद्र चहल कहते हैं, 'बस में नहीं आ रहा हूं मैं।' नेहरा कहते हैं- क्यों? जिसपर चहल बहुत ही रोतला चेहरा बनाकर कहते हैं, 'क्या बीवी को छोड़ दूं मैं।' जिसपर फिर नेहरा कहते हैं, 'अबे बीवी भी आएगी हमारे साथ बस में।'