पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर शोएब मलिक (Shoaib Malik) टी-20 क्रिकेट में 11000 रन बनाने वाले पहले एशियाई और दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं। पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट नेशनल टी-20 कप में गुरुवार (7 अक्टूबर) को साउदर्न पंजाब के खिलाफ सेंट्रल पंजाब के लिए खेलते हुए उन्होंने यह मुकाम हासिल किया।
39 साल के मलिक ने इस मुकाबले में 24 गेंदों का सामना करके हुए एक चौके और ए छक्के की मदद से 26 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने अपने 11000 टी-20 रन पूरे किए।
मलिक 412 पारियों में इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। इसके साथ ही वह सबसे तेज 11000 टी-20 रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 491 पारियों में यह कारनामा किया था। क्रिस गेल ने सबसे तेज 314 पारियों में 11000 टी-20 रन बनाए थे।