VIDEO : ट्वीट को लेकर शोएब मलिक ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'जिन तक वो ट्वीट पहुंचना था, उन तक पहुंच गया'
पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज़ शोएब मलिक को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की टीम में शामिल नहीं किया गया है। हालांकि, वो अपने ट्वीट को लेकर एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं।
शोएब मलिक को पाकिस्तान की टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं मिली और ज्यादातर लोगों का मानना है कि शोएब मलिक को उनके द्वारा किए गए ट्वीट के चलते पाकिस्तानी टीम से नज़रअंदाज़ किया गया है। एशिया कप फाइनल में हार के बाद शोएब मलिक ने एक ट्वीट किया था जिसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल आ गया था।
मलिक ने ट्वीट किया था, 'हम दोस्ती, पसंद और नापसंदगी की परंपरा से ऊपर उठकर क्यों नहीं आते। अल्लाह हमेशा ईमानदार की मदद करे।' मलिक के इस ट्वीट को लेकर कामरान अकमल समेत कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों का मानना था कि मलिक को ये ट्वीट अभी नहीं करना था। हालांकि, अब मलिक ने खुद अपने उस ट्वीट की सच्चाई बयां की है। मलिक ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने ये ट्वीट क्यों किया ?
Trending
एक पाकिस्तानी चैनल से बात करते हुए मलिक ने कहा, 'बहुत सारे लोगों ने मुझसे ये कहा कि तुम्हारी टी-20 वर्ल्ड कप में सेलेक्शन इसलिए नहीं हुई क्योंकि तुमने ट्वीट किया था और अगर मेरी इस वजह से सेलेक्शन नहीं हुई और हमारा सिस्टम अच्छा हो जाए तो अल्लाह का शुक्र है कि मैंने ट्वीट किया। अगर आप सोच रहे हैं कि मैंने गुस्से में वो ट्वीट किया था तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं था। मैं अपने लिए बोलता ही नहीं हूं। अल्लाह का शुक्र है कि मेरे लिए बहुत सारे लोग हैं, आप जैसे लोग हैं। एक दर्शक के रूप में मुझे गुस्सा आया उस चीज़ पर लेकिन वो सिर्फ एशिया कप के फाइनल पर नहीं था।'
Also Read: Live Cricket Scorecard
आगे बोलते हुए मलिक ने कहा, 'मैं अभी भी डोमेस्टिक क्रिकेट खेलता हूं। मैं अपने कल्चर को अच्छे से जानता हूं। ये मैं डोमेस्टिक क्रिकेट में भी देखता हूं, ये जरूरी नहीं है कि मेरी जहां पर ड्यूटी लगाई जाएगी मैं हर फैसला सही करूंगा। लेकिन मुझे बहुत जगह ये लगा कि प्लेयर्स को फेवरिज्म मिलता है। तो ये ट्वीट उससे भी जुड़ा हुआ था। ट्वीट करने का मकसद ये भी था कि आप लोग थोड़ा होश में आ जाएं। जिन तक ये ट्वीट पहुंचना था उन्हें समझ भी आ गई थी।'