पाकिस्तानी क्रिकेट टीम से दरकिनार किए जा रहे सीनियर बल्लेबाज़ शोएब मलिक और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा पिछले काफी समय से सुर्खियों में बने हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये दोनों एक दूसरे से अलग होने का मन बना चुके हैं और जल्द ही तलाक भी ले सकते हैं। हालांकि, इन अफवाहों के बीच अब पहली बार शोएब मलिक ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
ये भी अफवाहें उड़ी हैं कि शोएब ने सानिया को धोखा देकर पाकिस्तानी मॉडल आयशा उमर के साथ रिश्ते में हैं। ये अफवाहें इन दोनों की साथ में तस्वीरें देखने के बाद उड़ने लगी हैं। हालांकि, आयशा ने इस मामले पर बोलते हुए कहा है कि वो सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। इस बीच बताया जा रहा है कि भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा तनाव के बीच अपने बेटे इजहान के साथ दुबई में रह रही हैं।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के मुताबिक शोएब मलिक ने तलाक की अटकलों पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा, “ये हमारा निजी मामला है। इस सवाल का जवाब ना तो मैं और ना ही मेरी पत्नी दे रहे हैं। इस टॉपिक को अकेला छोड़ दो।"