VIDEO : हसन अली के फूलने लगे थे हाथ-पांव, फिर शोएब मलिक ने गले लगाकर दी हिम्मत
पाकिस्तान की टीम टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में मिली शिकस्त को फैंस नहीं पचा पा रहे हैं और अपने ही खिलाड़ियों पर भड़ास
पाकिस्तान की टीम टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में मिली शिकस्त को फैंस नहीं पचा पा रहे हैं और अपने ही खिलाड़ियों पर भड़ास निकाल रहे हैं।
वहीं, सोशल मीडिया पर हसन अली को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। वहीं, एक ग्रुप ऐसा भी है जो पाकिस्तान के सीनियर बल्लेबाज़ शोएब मलिक की तारीफ करता हुए नजर आ रहा है। दरअसल, वो शोएब मलिक ही थे जिन्होंने कैच छूटने के बाद रोते हुए हसन अली को ढांढस बंधाया था।
Trending
ये घटना ऑस्ट्रेलियाई पारी के 19वें ओवर में घटित हुई थी जब शाहीन अफरीदी की तीसरी गेंद पर मैथ्यू वेड ने छक्का लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद ज्यादा दूर नहीं गई। हसन अली गेंद के नीचे आए लेकिन आसान सा कैच टपका गए। ये वही पल था जिसे सालों साल कोई भी पाकिस्तानी फैन नहीं भूलेगा। इस कैच को छोड़ने के बाद हसन अली को भी पता था कि उन्होंने कैच नहीं मैच छोड़ दिया था।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
इस कैच के छूटने के बाद वो खुद से खफा नजर आए और उनका रोता हुआ चेहरा सारी कहानी बयां कर रहा था लेकिन तभी बिखरे हुए हसन अली को संभालने के लिए शोएब मलिक आ गए और उन्हें गले लगाकर हिम्मत दी। यही कारण है कि सोशल मीडिया पर मलिक की जमकर तारीफ की जा रही है। इस घटना का वीडियो भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
The way everyone clapped after @realshoaibmalik calmed Hassan Ali was awesome! The moment we are down we just need that one hand that places on our shoulder and tells that "Don't worry EVERYTHING WILL GET FINE " Iam not crying #PAKVSAUS pic.twitter.com/xypCJJNpYi
— Zikria Aqeel (@Out_of_Caste) November 12, 2021